प्रत्याशी तय नहीं और चुनाव कार्यालय खुल गए

  • महापौर के बाद अब एक दो दिन में कांग्रेस कर सकती है पार्षद पद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

उज्जैन। नगर निगम चुनाव के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस ने भाजपा को पीछे छोड़ते हुए अपने महापौर पद के उम्मीदवार को घोषित कर दिया है। 250 से अधिक पार्षद पद के उम्मीदवार दावेदारी जता चुके हैं। इनके नामों की घोषणा पार्टी एक-दो दिन में कर सकती है लेकिन इसके पहले ही पार्षद पद के दावेदारों के चुनाव कार्यालय खुल गए हैं। नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस ने इस बार महापौर पद के उम्मीदवार का चयन करने से लेकर उसके नाम तक की घोषणा करने में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि भाजपा ने भी बाद में महापौर पद के उम्मीदवार को लेकर रायशुमारी के दौर के बाद उम्मीदवार के रुप में मुकेश टटवाल के नाम की घोषणा कर दी है। हालांकि इस पर अधिकृत मोहर लगना बाकी है। शाम तक इसकी सूची जारी हो सकती है।

जबकि कांग्रेस ने 5 दिन पहले उज्जैन नगर निगम में महापौद पद के लिए तराना के मौजूदा विधायक महेश परमार का नाम फायनल कर दिया है। 54 वार्डों में इस बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से पार्षद पद का चुनाव लडऩे के लिए 250 से ज्यादा दावेदारों ने बायोडाटा जमा कराए हैं। शहर कांग्रेस द्वारा इसे भोपाल भेज दिया गया है और वहाँ से एक-दो दिन में इनमें से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो जाएगी लेकिन इसके पहले ही कांग्रेस के कुछ दावेदारों ने अपने-अपने वार्डों में नाम फायनल होने से पहले ही चुनाव कार्यालय खोलकर जनसंपर्क शुरु कर दिया है। वार्ड 24 के अंतर्गत ऐसे ही एक कांग्रेस पार्टी के दावेदार ने पार्टी कार्यालय शुरु कर दिया है। यहाँ पर कार्यकर्ताओं का मजमा भी लगा है और मतदाता सूची और जनसंपर्क की रणनीति भी बनने लगी है।

Leave a Comment