CM शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस नेता पर केस दर्ज

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में विभिन्न स्थानों पर CM शिवराज सिंह के फोटो और क्यूआर कोड वाले आपत्तिजनक पोस्टर (offensive poster) लगाने के आरोप में संदीप जाधव को सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) की मदद से आईडेंटिफाई कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना होगी.

आरोपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के पोस्टर लगाकर एक बार फिर चुनावी साल में राजनीति को गर्मा दिया गया है. शहर के तहसील के सामने गुजराती मार्केट सहित कई जगह पर इस तरह के पोस्टर लगे थे. इसमें CM शिवराज सिंह के फोटो के साथ क्यूआर पर लिखा है कि ‘50% लाओ फोन-पे काम कराओ.’

इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश कर ली है. बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ने बताया कि इस पोस्टर लगाने की घटना के पीछे संदीप जाधव नाम का युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. युवक पर अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा.

सीसीटीवी के फुटेज में दिख रहा संदीप जाधव नाम का युवक है जिसकी पहचान की गई है. वीडियो में बाइक के नंबर भी साफ देखे जा सकते है. जानकारी अनुसार संदीप कांग्रेस के प्रकोष्ट का पदाधिकारी भी रहा है. यही नही उसके खिलाफ पूर्व में मामला दर्ज है. जिला अस्पताल घोटाले में 59 लाख रुपये के गबन में भी संदीप जाधव आरोपी है. पुलिस के अनुसार शहर में यह पोस्टर संदीप ने लगाए थे. सीसीटीवी कैमरे में वह पोस्टर लगाते हुए कैद हुआ है. कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग संदीप पूर्व जिलाध्यक्ष रहा है.

सोमवार को शहर में 50% लाओ काम कराओ स्लोगन के साथ फोन पे के पोस्टर लगे थे. इसके बार कोड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा हुआ था. बीजेपी ने कांग्रेस का बिना नाम लिए बदनाम करने का प्रयास बताया था. हालांकि कांग्रेस ने इस तरह के पोस्टर लगाने से इनकार करते हुए कहा था कि यह जनता का गुस्सा और आक्रोश है, जो अब खुलकर सामने आ रहा है. पोस्टर लगाने वाला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष निकला. जेल से आने के बाद संदीप दोबारा राजनीति में सक्रिय नजर आ रहा था और कांग्रेस के कार्यक्रम मंचों पर नजर आ रहा है.

Leave a Comment