MP के कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज, लगा ये आरोप

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain of Madhya Pradesh) की महिदपुर विधानसभा (Mahidpur Assembly) से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दिनेश जैन बोस (Dinesh Jain Bose) के खिलाफ पुलिस ने तीन धाराओं में केस दर्ज (Case registered in three sections) किया है। इस संदर्भ में नानाखेड़ा थाना टीआई कमल निगवाल ने बताया कि महिदपुर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार नवीन चंद्र कुंभकार ने थाने पर आवेदन दिया था, जिसमें महिदपुर विधायक बोस के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, उतावले व उपेक्षापूर्ण कार्य समेत चोट पहुंचाने के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया गया है। जांच एसआई सुरेश कलेश को सौंपी गई है।

बता दें कि जैन 290 मतों से विजय हुए है तथा मतगणना के दिन इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी व उनके बीच पुनर्मतगणना को लेकर काफी विवाद व नोंकझोंक हुई थी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों को अलग कर समझाते हुए स्थिति संभाली थी। एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि इस मामले में नवागत विधायक दिनेश जैन बोस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment