रैगिंग मामले में मेडिकल कॉलेज के सात सीनियर छात्रों पर प्रकरण दर्ज

रतलाम। मेडीकल कालेज रतलाम (Medical College Ratlam) में पिछलेे दिनों सीनियर स्टूडेंट द्वारा जूनियर स्टूडेंट की ली गई रैगिंग (ragging) की घटना काफी तुल पकड़ गई है। इस मामले में मेडीकल कालेज (Medical College Ratlam) में प्रशासन भी घेरे में आ गया है कि जब रैगिंग कमेटी गठित कर दी गई थी तो उसके बाद इस प्रकार की घटनाएं कैसे हुई?, हालांकि कालेज प्रशासन ने रैगिंग की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच समिति गठित कर दी ताकि दोषियों विद्यार्थियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। इस घटना में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की, वहीं वार्डर डा. अनुराग जैन केे साथ ही विद्यार्थियों ने अभद्र व्यवहार किया था और उन पर बोतले फैंकी थी।


बायस होस्टल में आरोपित छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों का रास्ता रोककर रैगिंग (ragging) को लेेकर की गई मारपीट की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र में की गई थी। पुलिस केे अनुसार इस मामले में कालेज के डा. अनुराग जैन की रिपोर्ट पर आरोपित छात्र मुकेश निनामा पुत्र नागुजी निवासी आम्बापाडा तह. सैलाना, पीयूष पुत्र नागेश्वर पाटीदार निवासी बामनखेड़ी आलोट, करण मैदा पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम रिछी पोस्ट सरवन, सावन कलमे पुत्र सुखलाल निवासी खडीयाघाट भानपुरा धार, निलेश पुत्र दीनेश पाटीदार निवासी ग्राम हतनारा अंबिका मोहल्ला, दीपक निगवाल पुत्र रेवसिंह निगवाल निवासी मालीपुरा वासनली ढही कुक्षी, विशाल पुत्र रमेश पाटीदार निवासी पाटीदार मोहल्ला संधारा भानपुरा मंदसौर के खिलाफ धारा 323,341,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया।

Leave a Comment