इंस्टाग्राम पर नकली पिस्टल के साथ लोगों को डराने वाला चाकू के साथ पकड़ाया

उज्जैन। अवैध रूप से हथियार (illegal arms) लेकर घूमते पाए जाने व सोशल मीडिया पर हथियारों (weapons on social media) के साथ फोटो डालने वाले एक आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार (arrested the accused) करने में पंवासा थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की। आरोपी से पूछताछ जारी है।


एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि सोमवार को थाना पंवासा पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मल्टी तिराहा मक्सी रोड तरफ हाथ में लोहे का धारदार तड़तड़ीदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस दल पहुंचा। जहां देखा की एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू लिए लोगों को डरा धमका रहा है, जिससे राह चलते राहगीरों में काफी खौफ का माहौल है। उक्त व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर एक तड़तड़ीदार धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पंवासा पर अपराध क्र 07/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

पूछताछ/विवेचना में पाया कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर नकली हथियार के साथ पोस्ट शेयर की जाती थी, जिन्हें भी हटाया गया है।

Leave a Comment