लालू के करीबी MLC सुनील सिंह और MP अशफाक करीम के ठिकानों पर CBI Raid

पटना। बड़ी खबर बिहार (bihaar) की राजधानी पटना (Patna) से है जहां राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह (MLC Sunil Singh) के आवास पर सीबीआई की छापेमारी (CBI Raid) हुई है। बुधवार की सुबह-सुबह ही CBI की एक टीम पटना में बिस्कोमान के अध्यक्ष और हाल में ही राजद के एमएलसी बने सुनील सिंह के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची है।

सुनील सिंह लालू परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं और राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई भी कहे जाते हैं। पटना में उनके आवास पर छापेमारी के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है। सीबीआई की इस रेड को लेकर सुनील सिंह ने कहा कि आज का ही दिन छापेमारी के लिए क्यों चुना गया है। जानबूझ कर हमें परेशान किया जा रहा है और केंद्र सरकार के इशारे पर सब हो रहा है।

पटना में ही राजद के एक अन्य बड़े नेता और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम (Rajya Sabha MP Ashfaq Karim) के आवास पर भी सेंट्रल एजेंसी की छापेमारी की खबर है। इस रेड के दौरान सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। कोई भी अधिकारी छापेमारी को लेकर कुछ नहीं बोल रहा है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी की वजह जमीन के बदले नौकरी है, हालांकि इसकी पुष्टि सीबीआई के लोगों ने नहीं की है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Leave a Comment