खरीफ फसलों के लिए केंद्र सरकार समय पर उपलब्ध कराए खाद

  • कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया अनुरोध

भोपाल। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से खरीफ फसलों के लिए समय पर खाद सब्सिडी उपलब्ध कराने की मांग की है। केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर की अध्यक्षता में राज्यों के कृषि मंत्रियों की बैठक में कृषि मंत्री कमल पटेल ने वर्चुअली सम्मिलित होते हुए मध्यप्रदेश को खरीफ-2022 के लिये आवंटन अनुसार खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। पटेल ने कहा कि खरीफ फसलों के लिये दिये गये माहवार आवंटन अनुसार 32 लाख मीट्रिक टन उर्वरक समय पर उपलब्ध होने पर किसानों को कोई परेशानी नहीं आने देंगे। उन्होंने अप्रैल माह के आवंटन अनुसार शेष एक लाख 13 हजार मीट्रिक टन उर्वरक भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। प्रदेश में 65 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन और 18 लाख हेक्टेयर में उड़द की बुवाई को देखते हुए डीएपी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एनपीके का लक्ष्य एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख मीट्रिक टन का रखा गया है।

प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश नम्बर-1
कृषि मंत्री ने बैठक में बताया कि मध्यप्रदेश प्राकृतिक खेती में देश में पहले पायदान पर है। वर्तमान में देश में 38 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती हो रही है। मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती का रकबा 17.31 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष इसे एक लाख हेक्टेयर और बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

उर्वरक कालाबाजारी पर प्रदेश में कठोर कार्यवाही
पटेल ने बताया कि खाद की कालाबाजारी करने वालों से प्रदेश में कोई रियायत नहीं बरती जाती है। किसानों से धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाती है। अब तक प्रदेश में 22 उर्वरक व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।

Leave a Comment