चंपाई सोरेन कैबिनेट विस्तार: मंत्रियों के नाम लगभग तय, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री

रांची: चंपई सोरेन कैबिनेट के विस्तार की तैयारियां पूरी हो गई हैं सत्ताधारी दलों में शामिल जेएमएम और कांग्रेस की ओर से तय किए गए मंत्री पद के चेहरे राजभवन में शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक, शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों की लिस्ट राजभवन भेज दी गई है. बताया जा रहा है कि मंत्री पद के लिए जेएमएम कोटे से पांच और कांग्रेस कोटे से तीन मंत्रियों को 16 फरवरी को शपथ लेना है. संभावना यह जताई जा रही है कि जेएमएम कोटे से पिछली सरकार में शामिल पूर्व मंत्री ही इस बार भी शपथ ले सकते हैं.

हालांकि, चंपई सोरेन अब मुख्यमंत्री बन चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह पर बसंत सोरेन डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं. 12वें मंत्री के तौर पर सीता सोरेन का नाम भी चर्चा में है और वह भी शपथ लेते हुए नजर आ सकती हैं. वहीं, कांग्रेस कोटे की बात करें तो यहां भी हाल झामुमो वाला ही नजर आ रहा है. आलमगीर आलम पहले ही मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. ऐसे में तीन अन्य पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेख भी शपथ लेते हुए नजर आ सकते हैं.

जानकारी के अनुसार, पूर्व के तीन मंत्री ही दोबारा रिपीट हो सकते हैं. दरअसल, इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि मंत्री पद का चेहरा बदलकर कांग्रेस आलाकमान कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. इससे 2024 के चुनाव में गलत संदेश जा सकता है. बताया जा रहा है कि नई कैबिनेट में उहापोह की स्थिति से कांग्रेस के वैसे विधायक खास नाराज चल रहे हैं जो मंत्री पद के दावेदार में सबसे आगे दौड़ रहे थे.

बता दें कि शुक्रवार की सुबह से ही पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक इरफान अंसारी सुबह से ही सर्किट हाउस में डेरा जमाते नजर आए थे.हालांकि, मंत्री पद की रेस में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह, दीपिका पांडेय सिंह, अंबा प्रसाद आगे चल रहे थे. लेकिन, जैसे-जैसे तस्वीर साफ होती गई विरोध के स्वर भी फूटने लगे. हाल यह रहा कि 15 फरवरी की शाम से देर रात तक कांग्रेस विधायकों का जुटान सर्किट हाउस में लग रहा.

Leave a Comment