‘चंद्रमुखी 2’ हिंदी में नहीं होगी रिलीज? Kangana Ranaut के बयान ने बढ़ाई हलचल

मुंबई। कंगना इन दिनों अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह मूवी पूरे भारत में रिलीज होने वाली है। साउथ में इसका प्रमोशन जोरो-शोरों से जारी है। हालांकि, नॉर्थ में इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। वहीं, अब मुख्य अभिनेत्री ने साउथ मीडिया से बात करते हुए, फिल्म की रिलीज पर बड़ी बात कह दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि नॉर्थ में इसे लेकर कोई गतिविधि या इंटरव्यू क्यों नहीं हो रहा है।

जब एक समाचार संपादक ने इस बारे में ट्वीट किया और कंगना को टैग किया, तो अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी आगामी फिल्म की हिंदी रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एक्स पर, कंगना ने कहा कि हिंदी संस्करण गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मनीष शाह द्वारा वितरित किया जा रहा है, और अभिनेत्री ने दावा किया कि मनीष हिंदी संस्करण जारी करने के इच्छुक नहीं थे।

कंगना ने लिखा, ‘फिल्म का डब किया हुआ हिंदी संस्करण लाइका प्रोडक्शंस द्वारा वितरित नहीं किया जा रहा है। इसका डब संस्करण जी टेलीफिल्म्स के पास है। यहां तक कि मुझे भी इसकी रिलीज के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। आखिरी बार मैंने गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मालिक मनीष जी से बात की थी, तब उन्होंने कहा था कि वह हिंदी संस्करण जारी नहीं कर रहे हैं। हालांकि, अब कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि वह इसे जारी करने वाले हैं।’

रिपोर्ट्स की मानें तो, राघव लॉरेंस और कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, पहले यह मूवी 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। फिल्म के ट्रेलर ने इसकी रिलीज के लिए फैंस के उत्साह को बढ़ाया हुआ है। ट्रेलर में नजर आता है कि चंद्रमुखी की इस 17 वर्ष पुरानी कहानी में अचानक से एक ट्विस्ट आ जाता है, क्योंकि 200 वर्ष पुरानी एक राजा और एक डांसर की कहानी वापस से जिंदा हो जाती है।

Leave a Comment