• img-fluid

    प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के साथ आप के संबंध को लेकर चन्नी का खत, अमित शाह ने दिया जवाब, होगी जांच

  • February 19, 2022

    नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ( Amit Shah) ने पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister Punjab) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के पत्र का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) के बीच कथित संबंधों की जांच कराने का वादा किया है.

    गृहमंत्री अमित शाह ने CM चन्नी को लिखा है, ”एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है. इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं.”

    गृहमंत्री शाह ने आगे लिखा, ”इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखावाऊंगा.”




    दरअसल, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कुमार कवि विश्वास के हालिया बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की पेशकश की जा सकती है.

    इस गंभीर दावे के बाद पंजाब के साथ साथ देशभर की सियासत गर्मा गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब में अपनी रैली के दौरान अपने भाषण में कवि कुमार विश्वास के आरोपों का जिक्र किया था. PM ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के पास भारत को तोड़ने और सत्ता में आने के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने का एजेंडा तैयार है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है.

    वहीं, CM चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की थी. चन्नी ने लिखा था, ”पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.”

    दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कुमार विश्वास के आरोपों पर कहा कि सारे भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए इकट्ठे हो गए हैं. कवि कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”एक कवि ने एक दिन अचानक कविता सुनाई फिर पीएम का उस पर ध्यान गया और मुझे आतंकवादी कह दिया गया.” केजरीवाल ने ये भी कहा, क्या विकास की बात करने वाला आतंकवादी देखा है. अगर मैं आतंकवादी हूं तो शायद दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा.

    Share:

    केन्‍द्रीय मंत्री ने मध्‍यप्रदेश की सड़कों को बताया हेमा मालिनी के गालों जैसी, कांग्रेस ने बताया-महिलाओं का अपमान

    Sat Feb 19 , 2022
    भोपाल। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister Faggan Singh Kulaste) ने अच्छी सड़कों (good roads) को देखकर कह दिया कि सड़कें तो हेमा मालिनी के गालों जैसी(Road like Hema Malini’s cheeks) हैं। हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) की भाजपा की ही सांसद हैं और मोदी सरकार (Modi Government minister kulaste) के मंत्री कुलस्ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved