चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी, बाहर हो सकता है यह धांसू बल्लेबाज


नई दिल्ली: भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं. भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टीम वापसी हो रही है. कुछ वक्त पहले पुजारा अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे और खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्हें हनुमा विहारी ने रिप्लेस किया था. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी पुजारा की जगह 3 नंबर पर बैटिंग कर रहे थे.

काउंटी क्रिकेट में पुजारा का शानदार प्रदर्शन
चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम में कमबैक के लिए कमर कस चुके हैं. भारतीय टीम 17 मेंबर स्क्वॉड में पुजारा का नाम भी शामिल है. पुजारा ने ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

पुजारा की वापसी के बाद विहारी की जगह कहां?
टीम में पुजारा की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि विहारी टीम में किस नंबर पर बैटिंग करने आएंगे या उनकी जगह प्लेइंग 11 में होगी भी या नहीं.

‘किसी भी नंबर पर बैटिंग को तैयार’
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान विहारी ने कहा कि टीम में उन्हें किस नंबर पर बैटिंग करनी होगी इस बात की उन्हें कोई चिंता नहीं है. विहारी का कहना है कि वे बैटिंग ऑर्डर को लेकर बिल्कुल फ्लेक्सिबल हैं और टीम की जरूरत के मुताबिक किसी भी नंबर पर बैटिंग करने को तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनवाया बैटिंग का लोहा
विहारी ने 2020-21 सिडनी टेस्ट में जबरदस्त बैटिंग करके सबका ध्यान अपनी ओर खींंचा था. हालांकि उस इनिंग में विहारी ने 23 रन ही बनाए पर मैच के लिहाज से यह इनिंग बहुत महत्वपूर्ण थी. हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद हनुमा विहारी ने 160 गेंदे खेली और घंटो क्रीज पर डटे रहे और भारत यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. विहारी की इस इनिंग की कई दिग्गजों ने तारीफ की थी.

Leave a Comment