छोटू महाराज ने पुलिस को बताया कैसे कराते थे नोटों की बारिश… पुलिस को भूत बनकर आने वाले की तलाश

इंदौर। विजयनगर (Vijayanagar) में पकड़ाए नकली एएसआई (ASI) रवि उर्फ राजवीर (Rajveer) की निशानदेही पर पकड़ाई महिला छोटू महाराज (Chhotu Maharaj) से कल पुलिस ने नोटों की बारिश करने का तरीका पूछा। पुलिस इस गैंग के एक ठग की तलाश कर रही है, जो नोटों की बारिश के दौरान भूत का गेटअप बनाकर लोगों को डराता था।
छोटू महाराज (Chhotu Maharaj) ने नोटों की बारिश के बारे में बताया कि सबसे पहले तो वे उस शख्स को खोजते थे, जिसे बिना मेहनत के रुपए चाहिए। फिर नोटों की बारिश करने का प्रलोभन देकर पूजा-पाठ, यज्ञ और अन्य अनुष्ठान के नाम पर उससे रुपए ऐंठ लेते थे। उसके बाद उसे उनके आश्रम (Ashram) में एक कमरे में लाया जाता था। यह कमरा ऐसा है कि उसकी छत में एक छेद है। नोटों की बारिश के दौरान पूरे कमरे में धुआं किया जाता। इस दौरान माहौल ऐसा बनाया जाता कि नोटों की बारिश देखने वाले को भयभीत किया जाता। उसके बाद छत के छेद से एक आदमी नोट नीचे बरसाता। पांच से सात हजार रुपए बरसने के बाद एकाएक भूत का गेटअप बनाकर एक शख्स आता तो नोटों की बारिश देखने वाला डरकर भाग जाता। बाद में वह शिकायत करने आता तो हम कहते, हम तो नोटों की बारिश करवा रहे थे, तुम भूत से डरकर भागे क्यों? पुलिस राजवीर, छोटू महाराज (Chhotu Maharaj) और इनके एक साथी विष्णु को गिरफ्तार कर चुकी है। भूत बनकर आने वाले शख्स की तलाश जारी है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ था, जब राजवीर (Rajveer) ने एक युवती से सगाई कर उसके साथ ठगी की। उसके बाद राजवीर (Rajveer) से ठगाई कई युवतियों ने पुलिस को राजवीर की शिकायत की थी।

Leave a Comment