राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम पूछी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने


जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने रविवार को मानसरोवर स्थित (Located at Mansarovar) मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल पहुंचकर (Arriving at Mangalam Plus Medicity Hospital) राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष (Rajasthan State Agro Industries Development Board President) कांग्रेस नेता (Congress Leader) रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) की कुशलक्षेम पूछी (Inquired about the Well Being) ।

गहलोत ने चिकित्सकों से डूडी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की। उन्होंने सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक व न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अचल शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों को मौके पर ही बुलाकर उपचार के सम्बंध में विस्तृत बातचीत कर निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राजस्थान राज्य केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भी साथ थे।

राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को रविवार को ब्रेन हैमरेज हो गया। 60 वर्षीय रामेश्वर डूडी को पहले मानसरोवर के निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की सलाह पर एसएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इसी अस्पताल में उनकी सर्जरी की जाएगी।

डूडी के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह घर पर बेहोश हो गए और उन्हें मानसरोवर के मंगलम अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद राजस्थान से शीर्ष डॉक्टरों की एक टीम को यहां बुलाया गया। डूडी फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं।

रामेश्वर डूडी 2013 से 2018 तक राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। उनकी गिनती राज्य में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है। डूडी वर्तमान में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं। उनका पैतृक घर नोखा के बिरमसर गांव में है। डूडी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके सैकड़ों समर्थक जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके समर्थक उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। डूडी नोखा से विधायक भी रह चुके हैं।

Leave a Comment