शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जावेगा

इंदौर: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सन्नी पठारे, शीनू शर्मा, यतीन्द्र वर्मा ने बताया कि 30-9-2023 शनिवार शाम 7:30 बजे इन्दोर राजेंद्र नगर चौराहे पर आमसभा स्थल पर घोषणा वीर शिवराज सिंह चौहान को काले झण्डे दिखाकर उन्ही का पुतला जलाया जावेगा आगे जानकारी देते हुए.

कांग्रेस नेता सन्नी पठारे यतीन्द्र वर्मा शीनू शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश की जनता को कर्ज में डालकर शिवराज घोषणा पर घोषणा किये जा रहे है. जिस मेट्रो का उटघाटन करने मुख्यमंत्री आरहे वे प्रोजेक्ट हु पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के सरकार की योजना है. शिवराज झूठा श्रेय ले रहे है, विरोधस्वरूप सभास्थल पर काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का पुतला साथियों सहित जलाया जावेगा.

Leave a Comment