आचंलिक

बच्चों को सरकारी स्कूल में भर्ती के लिए कर रहे हैं प्रोत्साहित

  • सीपी राइस योजना..शिक्षकों द्वारा घर-घर संपर्क अभियान चलाकर बांटे पैंपलेट

नलखेड़ा। चिल्ड्रन पेरेंट्स एवं पीपुल्स राइस योजना के तहत शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे घर-घर संपर्क अभियान के अंतर्गत पालकों एवं अभिभावकों को कक्षा एक से बारहवीं तक के प्रवेश के लिए जागरुक किया जा रहा है। शिक्षकों के द्वारा चलाए गए इस अभियान का परिणाम यह रहा कि लोग महंगे स्कूलों में अपने बच्चों के एडमिशन नहीं कराकर अब सरकारी स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं। संकुल प्राचार्य के सी मालवीय ने बताया कि आपके शिक्षक आपके द्वार अभियान के तहत जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीलवास में कक्षा 1 से 12 तक प्रवेश के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में शिक्षक बीआर मालवीय, रजाक अहमद मंसूरी, कन्हैयालाल चौहान, शेर अली खान, दीपक मालवीय आदि के द्वारा झोपड़ी से लेकर महल तक, खेत से लेकर खलियान तक, चौराहे तक,बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक घर से लेकर बाहर तक पैंप्लेट के साथ अपना लक्ष्य लेकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। शिक्षकों के द्वारा चलाए गए इस अभियान का परिणाम यह रहा कि लोग महंगे स्कूलों में अपने बच्चों के एडमिशन नहीं कराकर अब सरकारी स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं।


संकुल पीलवास के अंतर्गत शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पचलाना द्वारा बच्चों, पालकों और लोगों को शासकीय स्कूलों से जोडऩे तथा इनके सुशिक्षित कर्मठ और प्रशिक्षित शिक्षकों का पूर्ण सदुपयोग आमजन कर सके इस हेतु घर-घर, खेत खलिहान, झोपड़ी से महल तक आपके सरकारी शिक्षक, आपके घर योजना जिसका आह्वान संकुल प्राचार्य के सी मालवीय ने विगत दिनों किया था। उस पर प्राचार्य वीरेंद्रसिंह कुशवाहा पचलाना एवं स्टाफ द्वारा जनमानस से संपर्क कर अपनी उपलब्धियां को विज्ञापित किया था। जिसके तहत पिछले 4 वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में पचलाना हाई सेकेंडरी स्कूल का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं अन्य उपलब्धियों से आमजन, बच्चों, पालको में उत्साह है। श्री मालवीय ने बताया कि सरकारी शिक्षकों ने यह ठाना है कि उच्च गुणवत्ता वाली नई शिक्षा नीति पर आधारित ऐसी शिक्षा बच्चों को प्रदान करेंगे कि हमारी सरकारी नौकरी तो यथावत रहेगी ही, किंतु आने वाली पीढिय़ों के लिए भी बहुत रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। उन्होंने सभी शिक्षकों से यहां आह्वान किया है कि यदि आपको सरकारी शिक्षा विभाग की नौकरी में रहना हो तो हर शिक्षक और अधिकारी को इस महा अभियान में कूद जाना है वरना जब सरकारी शिक्षा विभाग ही नही रहेगा तो तुम अधिकार भी किस पर जताओगे एवम् आने वाली पीढिय़ां भी आप लोगो को कोसेंगी। उन्होंने बताया कि सीपी राइस योजना, एक जन अभियान के पैंप्लेट डीईओ ऑफिस आगर मालवा मैं भी बांटे गए, जिले के समस्त प्राचार्य और शिक्षकों का अपार समर्थन इस अभियान को लेकर मिला है।

शिक्षा का किया जा रहा निजीकरण
श्री मालवीय ने बताया कि शिक्षा के निजीकरण का सौदा हो चुका है, यदि हमने अपने फर्ज को अभी नहीं समझा तो रोडवेज की तरह आप भी गायब कर दिए जाएंगे। इसलिए आप सभी सरकारी शिक्षक के तौर पर घर-घर पर लोगों के पास जाओ अपनी उपलब्धियां गिनाओ, अपनी क्षमता गिनाएं तथा उनके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आप कहां खड़ा कर सकते हो, बताकर उनका विश्वास जीतो।

Share:

Next Post

नागदा-खाचरौद क्षेत्र में 87.64 फीसदी मतदान, वोट डालने में महिलाओं ने मारी बाजी

Sat Jul 2 , 2022
नागदा। नागदा-खाचरौद विधानसभा के 125 पंचायतों के लिए 581 सरपंच, 223 वार्डों में 462 पंच, जपं के 25 वार्डों के लिए 93 व जिला पंचायत के 4 वार्डो के लिए 13 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई थी। कुल 1 लाख 79 हजार 281 मतदाताओं में से 1 लाख 50 हजार 475 मतदाताओं ने अपने मताधिकार […]