मंडी व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर 9 लाख रुपये लूटे

रतलाम। कृषि उपज मंडी जा रहे मंडी व्यापारी लक्ष्मीनारायण (48) पुत्र नंदकिशोर जायसवाल को शनिवार दोपहर करीब दो बजे प्रतापनगर ब्रिज पर दो बदमाशों ने आंखों में लालमिर्ची झोंकी तथा पैसे से भरा थैला लेकर भाग गए। थैला में 9 लाख रुपये रखे थे ।
मिली जानकारी के अनुसार रत्नेश्वर रोड निवासी उक्त व्यापारी बैंक से रुपये निकालकर मंडी जा रहे थे ताकि लोगों को भुगतान कर सके। लूट की इस वारदात से हक्का-बक्का व्यापारी मंडी पहुंचा और वहां अपने साथियों को पूरी घटना से अवगत करवाया। व्यापारियों ने तुरंत पुलिस को खबर की और बाद में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। (हि.स.)

Leave a Comment