China: भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 148 हुई, गांसू प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित

बीजिंग (Beijing)। चीन (China) में बीते सोमवार की देर रात आए भूकंप (Earthquake) में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 148 हो (Death toll rises to 148) गई है। स्थानीय अधिकारियों ने कड़ाके की ठंड (bitter cold) के बीच राहत और बचाव कार्य चलाया था। इसके बाद पांच दिनों तक पुनर्निर्माण और पुनर्वास (Five days of reconstruction and rehabilitation) पर फोकस किया है। गांसू और किंगई प्रांत में आए इस भूंकप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी।

गांसू में मरने वालों की संख्या बढ़कर 117 हुई
18 दिसंबर की मध्यरात्रि को क्षेत्र में नौ साल में आया यह सबसे तेज भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था। भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित गांसू प्रांत रहा। जहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है। जबकि पड़ोसी किंघई प्रांत में 31 लोगों की मौत हो गई।

499 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने शनिवार को प्रांतीय भूकंप राहत मुख्यालय के हवाले से बताया कि शुक्रवार तक गांसू में भूकंप से घायलों की संख्या 781 थी। गांसू में प्रभावितों के लिए कुल 311 अस्थायी पुनर्वास स्थल स्थापित किए गए हैं, और अब तक 112,346 लोगों को स्थानांतरित किया गया है। अब तक 499 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि 282 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 17 की हालत अति गंभीर है और 69 गंभीर रूप से घायल हैं।

पहले चरण में 500 अस्थायी मकानों का निर्माण
2014 में युन्नान प्रांत में आए भूकंप में 617 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से सोमवार रात आया भूकंप चीन का सबसे घातक भूकंप था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के कारण राहत एवं बचाव कार्य बाधित हुआ। बचाव चरण के बाद गांसू प्रांत में पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य शुरू हुआ।सरकारी सीजीटीएन-टीवी ने खबर दी है कि 500 अस्थायी मकानों के निर्माण का काम पहले चरण में पूरा हो गया है और जिशीशन काउंटी के मेइपो गांव के निवासियों को सौंप दिया गया है।

बहाल हुई एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा
जिशीशन में भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में 27 दिसंबर तक 5,000 से अधिक तख्त के घरों का निर्माण होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय लोगों को सर्दी में गर्मी सुनिश्चित होगी। जिशीशन काउंटी में सबसे बड़े दाहे गांव में पुनर्वास स्थल पर निवासियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा बहाल की गई है।

Leave a Comment