China: सिचुआन प्रांत में 13 साल बाद भूकंप के तेज झटके, दो की मौत

बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत (Sichuan Province of China) 13 साल बाद एक बार फिर दहल उठी है। गुरुवार तड़के भूकंप के तेज झटके (strong earthquake tremors) महसूस किए गए हैं। अभी तक दो लोगों की मौत (death of two people) होने की खबर है, वहीं, तीन लोग घायल (three people injured) हो गए हैं। भूकंप का केंद्र ( epicenter of the earthquake) जमीन के 10 किलोमीटर नीचे (10 km below the ground) था। जिससे बड़े नुकसान की आशंका नहीं जताई जा रही है।
चीन (China) के सिचुआन प्रांत में उस समय हड़कंप मचा जब तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई। इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक दो लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में के लक्सियन काउंटी में भूकंप सुबह 4:33 बजे के पास आया। इस दौरान ज्यादातर लोग सो रहे थे, कुछ लोग जगे हुए थे। भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों और फ्लैट से बाहर निकलने लगे। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। प्रशासन ने बताया कि फूजी टाउनशिप के काओबा गांव में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया था। भूकंप का केंद्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। बता दें कि 2008 में सिचुआन प्रांत में 8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

Leave a Comment