मेंदोला के मुकाबले दो नंबर से लड़ेंगे चिंटू चौकसे, मई में हो सकती है घोषणा

इंदौर। सोशल मीडिया पर खबर उड़ गई कि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर 2 से चिंटू चौकसे के नाम पर सहमति दे दी है। बताया जा रहा है कि मई में कमलनाथ एक कार्यक्रम में इंदौर आएंगे और इसी दौरान यह घोषणा कर दी जाएगी। इस खबर को इस बात से बल मिल रहा है कि कांग्रेस के पास इस क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर नेता रमेश मेंदोला के विरुद्ध चिन्टू के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

कल भोपाल में हुई कांग्रेस की पहली चुनावी बैठक में कई सीटों के टिकट जल्द ही घोषित करने पर सहमति भी बनी है। इनमें वर्तमान कांग्रेसी विधायकों की सीटें भी शामिल हैं तो उन सीटों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो परंपरागत रूप से भाजपा के कब्जे में सालों से हैं और वहां हर बार कांग्रेस के प्रत्याशी बुरी तरह हारते हैं। इनमें से दो नंबर विधानसभा भी भाजपा का अभेद किला है।

पिछली बार यहां से विधायक रमेश मेंदोला ने करीब 70 हजार वोटों से कांग्रेस के मोहन सेंगर को हराया था। हालांकि बाद में सेंगर भाजपा में ही शामिल हो गए। अब यहां से चिंटू चौकसे को लड़ाने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर कांग्रेसी चिंटू चौकसे का टिकट तय होने की खबरें चला रहे हैं, लेकिन इस संबंध में अभी अधिकारिक रूप से कांग्रेस ने कोई घोषणा नहीं की है। बताया तो यह जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी राजीवसिंह ने चौकसे को तैयारी करने को कहा है। हालांकि इस मामले में चौकसे का कहना है कि पार्टी ने मुझे जो भी जवाबदारी दी है, उसे पूरा किया है और अगर विधानसभा चुनाव लडऩे का पार्टी कहती है तो वो भी लडूंगा।

Leave a Comment