गांधी जयंती पर प्रदेश में होंगे स्वच्छता कार्यक्रम, खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करेंगे कार्यकर्ता

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi’s birthday) 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा के अलग-अलग कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे हैं। 2 अक्टूबर गांधी जयंती को अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधि, पार्टी (BJP) पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ स्तर तक स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण करेंगे। साथ ही छोटे शिल्पकार एवं कारीगरों को प्रोत्साहित कर बापू के सिद्धांत को प्रसारित करेंगे।

मंडल स्तर पर चलेगा स्वच्छता,  जिलों में चलेगा जल स्रोत सफाई अभियान

2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के समन्वयक, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा एवं प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बताया कि सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत शनिवार को बूथ एवं मंडल स्तर तक स्वच्छता के कार्यक्रम होंगे। व्यापक स्तर पर प्लास्टिक हटाने का अभियान तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया जायेगा। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा जिले की प्रमुख नदियों, तालाब और बाबड़ियौं सहित अन्य जल स्रोतों की 71 स्थानों पर सफाई के लिए अभियान भी चलाया जायेगा।

छोटे शिल्पकार एवं कारीगरों को करेंगे प्रोत्साहित
पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती नंदनी मरावी एवं श्री मदन कुशवाह ने बताया कि सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को प्रचारित और प्रसारित करने के लिए छोटे शिल्पकार एवं कारीगरों को प्रोत्साहित करेंगे। भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण भी गांधी जयंती के अवसर पर खादी सहित अन्य हथकरघा उत्पादों को भी खरीदेंगे। साथ ही आमजन खादी एवं स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करे,  इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।

Leave a Comment