1 लाख 56 हजार दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने


जयपुर । जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित (Organized in Vidyadhar Nagar Stadium Jaipur) दीपोत्सव कार्यक्रम में (In Deepotsav Program) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 1 लाख 56 हजार दीप प्रज्वलित कर (By Lighting 1 Lakh 56 Thousand Lamps) दीपावली मनाई (Celebrated Diwali) । इससे पहले सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

शनिवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में 1 लाख 56 हजार दीये जलाकर दीपावली मनाई गई।इस दौरान जयपुर सांगानेर के प्रत्याशीपुष्पेंद्रभारद्वाज,मालवीय नगर की प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा,किशनपोल केप्रत्याशी अमीन कागजी,विद्याधर नगर के प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल,हवामहल के प्रत्याशीऔर तिवारी औरआदर्श नगर के प्रत्याशी रफीक खान मौजूद रहे।

Leave a Comment