15 के बाद नागदा आ सकते हैं सीएम, 100 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे

  • चर्चा के दौरान जिला, पट्टा सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पानी जैसे मुद्दे भी उठे

नागदा। पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने सीएम शिवराजसिंह चौहान से चर्चा की। चर्चा के दौरान शेखावत ने सीएम के सामने जिले का मुद्दा दोहराया। इसमें सीएम नागदा को जिला बनाने के मुद्दे पर सकारात्मक नजर आएं। चर्चा के दौरान नागदा-खाचरौद विधानसभा में करीब 100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने के शेखावत के निमंत्रण को सीएम शिवराज ने स्वीकारते हुए कहा कि 15 जुलाई तक विधानसभा चलेगी। इसके बाद वे नागदा आने का प्रोग्राम जरुर बनाएंगे। शेखावत ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया के सहयोग से हम क्षेत्र में विकास के नए आयाम की तरफ बढ़ रहें हैं।


100 करोड़ रुपए के इन कार्यों के होंगे लोकार्पण व भूमिपूजन

  • नागदा में चंबल नदी नायन के रास्ते बना फ्लायओवर ब्रिज, खाचरौद का फ्लायओवर ब्रिज का लोकार्पण।
  • पिपलौदा बागला से लेकर नवग्रह मंदिर तक चंबल नदी पर बड़ा ब्रिज बनना है। इसका लोकार्पण।
  • खाचरौद में सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन।
  • कायाकल्प अभियान में नागदा-खाचरौद में सड़कों के भूमिपूजन व लोकार्पण।
  • जलजीवन मिशन में गांव व शहरों में टंकियों के काम पूर्ण हो चुके हैं तो कुछ के होना बाकी है। जैसे नायन, उमरना, नागदा शहर में पुलिस कॉलोनी, कस्तुरबा गांधी, जूना नागदा में टंकी निर्माण का भूमिपूजन व लोकार्पण होगा।
  • नागदा व खाचरौद की कृषि उपज मंडी का भूमिपूजन।
  • नागदा में शासकीय कन्या कॉलेज का लोकार्पण, नागदा में बनने वाले सरकारी अस्पताल के नए भवन का भूमिपूजन।
  • फर्नाखेड़ी में विकसित किए औद्योगिक क्षेत्र का लोकार्पण।

Leave a Comment