सीएम ने बाजार बैठकी और हाथ ठेला वसूली पर लगाई रोक, फिर भी नगर पालिका गुढ़ के द्वारा की जा रही है वसूली

  • गुढ़ नगर पालिका अध्यक्ष महोदया की जानकारी मे हो रही ये उगाही या फिर उनकी आखो मे धूल झोककर ठेकेदार कर रहा उगाही

गुढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 29 मई को हाथ ठेला, बाजार बैठकी और फेरी-रेहड़ी वसूली को तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने के बाद भी नगर पालिका गुढ़ के द्वारा आज तक 15 दिन से उपर हो गए लेकिन उसके बाद भी कोई आदेश और ना ही कही मुख्यमंत्री के किये गए घोषणा को संज्ञान लिया गया है।

हैरत की बात तो यह है कि नगर पालिका गुढ़ मे भी भारती जनता पार्टी से अध्यक्ष पद पर बैठी है लेकिन अपने ही सरकार के द्वारा दिये गए नेतृत्व मे नगर पालिका गुढ़ नही दिखा रही रुचि और गरीब असहाय लोगो को मुख्य मंत्री के द्वारा किये गए वादे की हो किरकिरी और गरीब से अब भी इन ठेकेदारो द्वारा लिया जा रहा है पैसा और मना करने पर न देने पर लड़ने को भी उतारू होते है ठेकेदार के कर्मचारी और बाहर से आये हुए लोगो को वही विपक्ष पार्षदों ने इसकी जानकारी गुढ़ नगर अध्यक्ष को दीया गया है लेकिन अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मुख्य मंत्री के घोषणा के बाद इस अवेध उगाही की ठेकेदार जबरदस्ती उगाही कर रहा था की या इसकी जानकारी पहले से थी।

लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का उन्ही के घोषणा को उन्ही के पार्टी के लोगो द्वारा हवा हवाई दी जा रही है तो ये इन गरीबो के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की बाते केवल घोषणा ही दिख रही है। अब देखना है की इस अवेध वसूली की जानकारी तो सम्बन्धित व्यक्तियों को हो गई है तो अब इसमें कुछ कार्यवाही होगी की केवल खानापूर्ति होगी दिखावे के लिए और फिर से ये अवेध वसूली चालू हो जायेगी।

Leave a Comment