वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस के वार्षिक सम्मेलन में बैंकॉक जा सकते हैं CM योगी आदित्यनाथ

लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से विश्व हिन्दू प्रतिष्ठान (WHC), थाईलैंड (Thailand) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी को 24 से 26 नवम्बर तक बैंकॉक में आयोजित होने वाले वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस के प्रस्तावित अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री योगी ने डब्ल्यूएचसी के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सुशील कुमार सर्राफ कर रहे थे। उनके साथ नचिकेता तिवारी, अरूण कुमार मिश्रा, पुष्पा सर्राफ, राकेश शर्मा, डा० नितिन त्रिपाठी आदि शामिल थे।क्या है विश्व हिंदू कांग्रेस ?

विश्व हिंदू कांग्रेस दुनिया भर में हिंदुओं के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा करने और विचार-विमर्श करने का यह एक अहम मंच होगा। इसके साल 2023 के वार्षिक सम्मेलन की थीम ‘जयस्य आयतनाम धर्मः’ रहेगी। सम्मेलन बैंकॉक के आईएमपीएसीटी एक्जीबीशन एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन में कई विषयगत सम्मेलन समानांतर चलेंगे। इसके अलावा सम्मेलन हिंदुओं के लिए रणनीतिक महत्व के क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। एजेंसी/हिस

Leave a Comment