Dewas में CNG सस्ती… Ujjain में 7 रुपए महँगी

  • सीएनजी से वाहन चलाने वालों की परेशानी

उज्जैन। शहर की आबोहवा को स्वच्छ रखने लिए प्रशासन ने वहानों में पेट्रोल डीजल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें सीएनजी के इस्तेमाल की हिदायत दे दी है, जबकि सीएनजी की कीमत देवास की अपेक्षा उज्जैन में लगभग 7 रुपए महंगी है। इस वजह से वाहनों का किराया बढ़ा हुआ है। देवास में सीएनजी लगभग 70 रुपए है तो वहीं उज्जैन में लगभग 77 रुपए है। वाहन चालकों का कहना है कि सरकार सीएनजी को न तो जीएसटी के दायरे में ले रही है न राज्य सरकार 14 प्रतिशत वैट का लाभ दे रही है। ऑटो, मैजिक तथा चार पहिया वाहन के संचालकों का कहना है कि उज्जैन में ऊंची दरों पर सीएनजी मिल रही है। इसके अलावा 14 प्रतिशत वैट का लाभ भी नहीं मिल रहा है। इससे उनको किराया बढ़ाकर वसूलना पड़ रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सीएनजी गैस से वाहन चलाने के निर्देश दे रखे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि 14 प्रतिशत वैट का लाभ मिले तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी। इसके लिए सीएनजी को वैट के बजाय जीएसटी में लिया जाए, ताकि वाहन चालकों सहित यात्रा करने वालों को नुकसान न हो। सीएनजी का फुल फॉर्म कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस होता है। इस प्राकृतिक गैस को कंप्रेस करके बनाया जाता है। एक तरह का ईंधन ही है जिसका इस्तेमाल परिवहन,उद्योग रसोई में किया जाता है। जब इस गैस को जलाया जाता है तो इससे पेट्रोल, डीजल आदि गैसों की तुलना में कम हानिकारक गैस निकलता है। सीएनजी बाकि गैसों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है। यह गैस हवा से भी हल्का होता है यदि गलती से कभी सीएनजी गैस लीक हो जाये तो ये बहुत तेजी से हवा में घुल जाती है जिसके किसी तरह का नुकसान या खतरा नहीं होता इसी कारण से सीएनजी गैस को अन्य गैसों की तुलना में सुरक्षित माना जाता है।

Leave a Comment