राज्यसभा सांसद से कलेक्टर ने मांगी माफी

जबलपुर। राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि और जबलपुर जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के बीच चल रहा विवाद अब जाकर खत्म हो गया है। मामला तूल पकड़ता देख कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि से लिखित और मौखिक माफी मांगी है। अग्निबाण से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रोटोकॉल का पालन ना करने के चलते जिस उपेक्षा का वे शिकार हुई थी उसके लिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने उन्हें फोन लगाकर उनसे माफी मांगी और व्हाट्सएप पर भी लिखित माफी भेजी है।

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ मीडिया के सामने भी राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने अपने साथ हुई उपेक्षा का दर्द बयां किया था,,, और कलेक्टर पर हठधर्मी होने का आरोप लगा दिया था। मामला तूल पकड़ता देख कल वाल्मीकि समाज ने भी कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का पुतला फूंका था इस बीच देर श्याम कलेक्टर द्वारा अपने द्वारा की गई गलती की माफी राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि से मांगी ली गई है।

Leave a Comment