आज से शुरू हो रहा शीर्ष कमांडरों का सम्मेलन, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। सेना कमांडरों (army commanders) का सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है। सेना के शीर्ष कमांडर इस पांच दिवसीय सम्मेलन में चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) के साथ सीमाओं पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा (national security of india) चुनौतियों और बल की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के तरीकों की व्यापक समीक्षा करेंगे।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की अध्यक्षता में होने वाले कमांडरों के सम्मेलन में चल रही सुधार प्रक्रिया समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। इससे पहले बताया गया था कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 18 अक्तूबर को सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सात सेना कमांडर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी देश और आसपास के प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह आयोजन हाइब्रिड मोड में होने वाला है। सम्मेलन के पहले दिन सेना के वरिष्ठ अधिकारी बैठक करेंगे। सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी संबोधित करेंगे।

Leave a Comment