कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों के नाम पर मंथन, राहुल गांधी का वायनाड से लड़ना तय

नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee of Congress) (CEC) की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का वायनाड से लड़ना तय माना जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नाम पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस सीईसी की बैठक अब 11 मार्च को हो सकती है।

सूत्रों की मानें तो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी और त्रिवेन्द्रम से वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम लगभग फाइनल हो चुका है।

‘सिद्धारमैया के नाम पर भी हुई चर्चा’
वायनाड और त्रिवेंद्रम के अलावा कर्नाटक से चुनाव लड़ने को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम की भी चर्चा हुई, जबकि इस बैठक में कर्नाटक की गुलबर्ग सीट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।

राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं भूपेश
सूत्रों ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव में उतारा सकती है. भूपेश के राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई है. दुर्ग से ताम्रध्वज साहू, ज्योत्सना महंत को कोरबा सीट. तो शिव डहरिया को जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है।

दिल्ली की सीटों पर भी हुई चर्चा
इस बैठक में पैनल ने दिल्ली की तीन सीटों पर कई उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है. मंथन के बाद पैनल ने एक नाम को शॉर्टलिस्ट किया है, लेकिन अभी नाम में अंतिम मंजूरी बाकी है. दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर जेपी अग्रवाल, संदीप दीक्षित और अलका लांबा के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन जेपी अग्रवाल के नाम पर पैनल में मौजूद सदस्य सहमत थे।

वहीं, दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर अरविंदर सिंह लवली और अनिल चौधरी के नाम पर चर्चा हुई है. दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर राजकुमार चौहान और उदित राज के नाम को लेकर चर्चा हुई है।

Leave a Comment