कांग्रेस कमेटी ने धरना देकर राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

  • बेमौसम बारिश ओलो से किसानों की फसल हो गई चौपट

सिरोंज। विगत दिनों बेमौसम बारिश के साथ विकासखंड के 11 ग्राम में ओलावृष्टि होने के कारण धनिया , सरसों मैसूर गेहूं, चना आदि की फसलें प्रभावित हुए हैं। जिन ग्रामों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण नुकसान हुआ है उन ग्रामों के किसानों को फसल क्षति और फसल बीमा का लाभ दिलवाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तहसील कार्यालय में धरना देकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सीके ताम्रकार को देते हुए कहा कि बेमौसम बारिश ओलावृष्टि होने से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं। प्रशासन के द्वारा लापरवाही से अपने काम को अंजाम देते हुए सर्वे भी प्रारंभ नहीं किया गया है जिन किसानों की फसलों ओलावृष्टि से खराब हुई है उन किसानों का तत्काल सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलवाया जाए जल्दी ही किसानों का सही सर्वे कराकर राहत राशि उपलब्ध नहीं कराई गई एवं इसमें किसी भी तरह की लेटलतीफी की गई थी किसानों के हित में कांग्रेस पार्टी का आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गगनेंद्र रघुवंशी ,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि प्रशासन और भाजपा सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है।

1 सप्ताह बीतने वाला है किसानों की फसलें ओलावृष्टि के कारण चौपट हो गई है कई अधिकारी तो फसलों में नुकसान बहुत कम मात्रा में मान रहे ।जबकि धरातल पर किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ पूरी ताकत से खड़ी हुई है किसानों को सरकार से क्षतिपूर्ति राशि तथा फसल बीमा का लाभ दिलवाने के लिए जरूरत पडऩे पर हम लोग सड़कों पर आकर भी प्रदर्शन करेंगे एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने आपको किसान हितेषी बताते हैं दूसरी और इनके गृह जिले में ओलावृष्टि के कारण फसलें प्रभावित हुई किसानों की फसलों का सर्वे भी नहीं हो पाया इस से अंदाजा लगाया जा सकता है सरकार कहती कुछ और धरातल पर किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रही है । ज्ञापन देकर जल्दी ही किसानों को मुआवजा राशि तथा फसल बीमा का लाभ दिलवाने की मांग की गई है । इस दौरान इरशाद गोरी, अवध नारायण श्रीवास्तव, अतीक मंसूरी ,उजागर सिंह , अब्दुल वहाब , डा़ सुबहान गौरी, राजेंद्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय के गेट पर धरना देते हुए पीडि़त किसानों को मुआवजा दो आदि के नारे भी लगाए इसके उपरांत ज्ञापन दिया गया। 1 दिन पहले ही सिरोंज बासौदा रोड पर चक्का जाम करके किसानों ने प्रदर्शन किया था और लिखित में फसल सर्वे कराने का आदेश मांगते हुए आरोप लगाए थे कि प्रशासन कह रहा है कि किसानों का नुकसान नहीं हुआ है खेतों पर आकर अधिकारी देखें कि हमारी फसल बर्बाद हो गई है साल भर की मेहनत चौपट हो चुकी अधिकारीयों कुर्सियों पर बैठकर फसलो का नुकसान दिखाई नहीं दे रहा है। लगभग 1 घंटे तक इनका चक्का जाम चलाता इधर प्रशासन ने सर्वे का काम प्रारंभ करवाते हुए सर्वे टीम भी गठित कर दी गई है।

Leave a Comment