कांग्रेस ने पंजाब और उत्तराखंड के लिए बनाई चुनाव समितियां, नवजोत सिद्धू को भी मिली जगह

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर मंगलवार को पंजाब और उत्तराखंड (Punjab and Uttarakhand) के लिए प्रदेश चुनाव समितियां (state election committees) के गठन का एलान किया। पंजाब के लिए गठित समितियों में 27 स्थायी सदस्य और चार विशेष पदेन सदस्य इस समिति में होंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन समितियां के गठन को स्वीकृति दी है।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा अमरिंदर सिंह वेडिंग की अगुवाई में प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की गई है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, अंबिका सोनी, प्रताप सिंह बाजवा, नवजोत सिंह सिद्धू, मनीष तिवारी, राणा गुरजीत सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू, कुलजीत सिंह नागरा, प्रगट सिंह, ओम प्रकाश सोनी, रजिया सुल्तान, अरुण चौधरी, अमित विज और राजकुमार विर्क होंगे। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, पार्टी के प्रमुख संगठनों के प्रमुख और महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष को भी इस समिति में विशेष पदेन सदस्य के तौर पर सम्मलित किया गया है।

उत्तराखंड प्रदेश चुनाव समितियों में शामिल प्रमुख नाम
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा की अध्यक्षता में गठित समिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, ममता राकेश, राजेंद्र भंडारी, हरक सिंह रावत और मनीष खंडूरी को शामिल किया गया है। इस तरह से इस समिति में 28 सदस्य और चार पदेन सदस्य होंगे। पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस समिति को तुरंत कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।

Leave a Comment