कांग्रेस को फिर लग सकता है बड़ा झटका, विवेक तन्खा थाम सकते हैं BJP का दामन

भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव (election Lok Sabha) से पहले कांग्रेस में बड़ी भगदड़ मचनी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश (MP) की राजनीति में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा को लेकर सूत्रों से जानकारी मिली है कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर आए थे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई थी.


इस बीच राज्यसभा के सदस्य विवेक तन्खा को लेकर अफवाहें हैं कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. ध्यान दें, तन्खा कमलनाथ के सहयोगी माने जाते हैं. विशेष रूप से, दो कांग्रेस नेता – जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह अक्का ‘अन्नू’ और शशांक शेखर -एमपी कांग्रेस कानूनी सेल के पूर्व प्रमुख पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं. जगत बहादुर और शशांक शेखर दोनों विवेक तन्खा के करीबी बताए जाते हैं. तन्खा को दूसरी बार राज्यसभा एमपी का टिकट दिया गया है। उनका कार्यकाल जून 2028 में समाप्त होगा.

Leave a Comment