Honeytrap में फंसे Congress विधायक Neeraj Dixit

  • आधी रात को महिला ने वीडियो कॉल कर की अश्लील हरकत

भोपाल। प्रदेश में हनीट्रैप (Honeytrap) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच छतरपुर जिले की महाराजपुर सीट से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित (MLA Neeraj Dixit) हनीट्रैप (Honeytrap) का शिकार हो गए हैं। उन्होंने खुद थाने पहुंचकर श्किायत दर्ज कराई है कि एक अनजान महिला उन्हें लगातार फोन (Call) कर रही है। साथ ही व्हाट्सएप कॉल (Whatsapp call) कर महिला अश्लील हरकतें करती थीं। अब महिला विधायक को ब्लैकमेल (Blackmail) कर रही है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। विधायक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पास लगातार कुछ मैसेज आ रहे थे। हमें लगा कि शायद विधानसभा क्षेत्र से कोई परेशान व्यक्ति उनसे मदद मांगने की कोशिश कर रहा है, जिसके चलते विधायक नीरज दीक्षित (MLA Neeraj Dixit) ने उस नंबर पर बात करनी शुरू कर दी। मगर वह नंबर कोई अनजान महिला इस्तेमाल कर रही थी। विधायक ने कहा कि महिला ने एक दिन रात में अचानक वीडियो कॉल (Vidio Call) कर अश्लील हरकतें करने लगी। अगले ही दिन महिला उन्हें ब्लैकमेल (Blackmail) करने लगी। मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक नीरज दीक्षित (MLA Neeraj Dixit) अगले ही दिन थाना गढ़ी मलहरा पहुंचे। उसके बाद पुलिस में लिखित शिकायत की है। वहीं पुलिस (Police) ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत अज्ञात महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment