एमपी छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ लोकसभा से सस्पेंड, अब तक कुल 146 एमपी हुए निलंबित

नई दिल्‍ली (New Dehli)। छिंदवाड़ा (Chhindwara)से कांग्रेस सासंद और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ (Nakul Nath)को गुरुवार को लोकसभा से सस्पेंड (Suspended from Lok Sabha )कर दिया गया. अब तक लोकसभा से कुल 146 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है. गुरुवार को लोकसभा से तीन सांसदों को निलंबित किया गया है.

लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को चल रहे शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया है. इसके साथ लोकसभा से निलंबित सांसदों की कुल संख्या 146 हो गई है.

बता दें कि लोकसभा से सांसदों के सस्पेंड करने का सिलसिला 14 दिसंबर को शुरू हुआ था. विपक्ष संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग उठाई थी. 13 दिसंबर को दोपहर में संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने इस लेकर नाम न लेते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों से सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए गुरुवार को संसद भवन से एक मार्च निकाला. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर ‘लोकतंत्र बचाओ’ लिखा था.

खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संसद से जुड़े विषयों पर सदन के बाहर बोल रहे हैं जो विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सरकार और मोदी जी यह नहीं चाहते कि सदन चले.’’खरगे ने कहा, ‘‘हम लोकसभा में, संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना से जुड़ा विषय उठाना चाहते थे कि यह क्यों हुआ, कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. हम चाहते थे कि सरकार सदन को इस बारे में बताए. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों सदन में नहीं आए.वे, सदन में जिन बातों को कहना है, उन्हें बाहर बोल रहे हैं.

Leave a Comment