मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, ग्वालियर से सिकरवार से सुरखी से पारूल

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है। इस सूची में नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा जारी सूची के अनुसार मुरैना जिले की जौरा सीट से पंकज उपाध्याय, सुमावली से अजब कुशवाहा, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, पोहरी विधानसभा सीट से हरिवल्लभ शुक्ला, मुंगावली से कन्हैयालाल लोधी, सुरखी से पारूल साहू, मांधाता से उत्तमराज सिंह, बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू और सुवासरा से राकेश पाटीदार को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इनमें सतीश सिकरवार और पारूल साहू हाल ही में भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने पहली सूची एक सप्ताह पहले जारी की थी, जिसमें 15 सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए थे। अब नौ उम्मीदवारों और घोषित कर दिये गए। इस प्रकार अब तक कांग्रेस 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब शेष चार शेष हैं, जिन पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी है।

Leave a Comment