पार्षद बनने का सपना देखने वाले कांग्रेसियों को अपने वार्ड का इतिहास-भूगोल ही पता नहीं

  • मंडल अध्यक्षों की रिपोर्ट पर कई दावेदारों की पोल खुली

इन्दौर। नगर निगम चुनाव में पार्षद बनने का सपना देखने वालों को लेकर कांग्रेस के मंडलम अध्यक्षों ने जो रिपोर्ट शहर कांग्रेस को सौंपी है, वह काफी चौंकाने वाली है। कई दावेदारों को अपने वार्ड, जहां से वे चुनाव लडऩा चाहते हैं, का इतिहास, भूगोल ही पता नही है। ऐसे दावेदारों को कमेटी ने फटकार लगाते हुए पूरे वार्ड की जानकारी हासिल करने को कहा है।
नगर निगम चुनाव में वार्डों का परिसीमन होने के बाद कांग्रेस के कई नेता पार्षद बनने का सपना देख रहे हैं और इन दावेदारों ने अपने बायोडाटा के साथ टिकट की दावेदारी जताते हुए शहर कांग्रेस के समक्ष आवेदन भी किया है। वहीं शहर कांग्रेस ने पिछले दो दिनों तक शहर की पांच विधानसभाओं के अलावा राऊ के मंडलम अध्यक्षों की बैठक ली थी और उनसे वार्ड में जीतने योग्य प्रत्याशी के अलावा अन्य दावेदारों के नाम भी मांगे थे। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि कुछ मंडलम अध्यक्षों ने वार्ड के जो दावेदार हैं, उनके नाम दिए हैं। उन्हें शहर कांग्रेस ने तलब किया और उनसे जिस वार्ड से वे चुनाव लडऩा चाहते हैं, उसमें कितने मतदाता हैं, कितने बूथ हैं, वार्ड का कांग्रेसी ब्लाक अध्यक्ष कौन है, वार्ड अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्षों के नाम बातने के अलावा अन्य तरह की जानकारी मांगी तो दावेदार इनके बारे में कुछ नहीं बता पाए, जिससे कांग्रेसी नेता भी हैरान रह गए और उन्हें फटकार लगाई कि जिस वार्ड की पूरी जानकारी नहीं है, वहां से चुनाव के लिए टिकट मांग रहे हो। ऐसे में किस तरह जीत पाओगे? सूत्रों के अनुसार अन्य दावेदारों को भी शहर कांग्रेस प्रतिदिन कार्यालय बुलाकर उनसे उनके वार्ड की जानकारी ले रही है।
निगम चुनाव में कांग्रेस सिर्फ जीतने योग्य प्रत्याशी को ही टिकट देगी। इसके लिए वार्ड में तीन तरह का सर्वे करा रही है। कांग्रेस का उद्देश्य यही है कि अच्छे और योग्य प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाए।
विनय बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष

Leave a Comment