कांग्रेस का न्याय पत्र जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट : वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ


भोपाल । वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ (Senior Congress Leader Kamal Nath) ने कहा कि कांग्रेस का न्याय पत्र (Congress’s Nyay Patra) जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट है (Is fixed deposit for the Public) ।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र देश की जनता के लिए ऐसा फिक्स डिपॉज़िट है, जिसमें जनता आज अपना वोट जमा कर रही है और आने वाले कई वर्ष तक कई गुना रिटर्न्स प्राप्त करती रहेगी।”

कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने लिखा, ”आपका एक वोट नौजवानों को 30 लाख सरकारी नौकरियां, स्नातकों को 8,500 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड, गरीब महिलाओं को हर वर्ष एक लाख रुपए, किसानों को एमएसपी की गारंटी और देश के नागरिकों को हर महीने 10 किलो मुफ्त राशन दिला सकता    है।”

उन्होंने आगे लिखा, ”आपका एक वोट जातिगत जनगणना के आधार पर सामाजिक न्याय सुनिश्चित कर सकता है। आपका एक वोट संविधान बदलने की साजिश करने वालों को सबक सिखा सकता है। आपका यह वोट सिर्फ कांग्रेस पार्टी या इंडिया गठबंधन के लिए नहीं है, बल्कि आपके वर्तमान और आपके बच्चों के भविष्य के लिए है। देश की जनता ने इस लोकसभा चुनाव को भविष्य निर्माण और राष्ट्र निर्माण का चुनाव बना दिया है।”

Leave a Comment