अवैध शराब की जानकारी देने प्रदेशभर में बनाया जाएगा कंट्रोल रूम

भोपाल। मुरैना में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत के बाद अब आबकारी विभाग जागा है। विभाग ने प्रदेशभर में अवैध शराब की जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि आबकारी विभाग के पास कंट्रोल रूम था, जहां पर अवैध शराब की सूचना कोई भी दे सकता था। लेकिन वह पूरी तरह से एक्टिव नहीं था। लेकिन मुरैना की घटना के बाद विभाग की नींद टूटी है और कंट्रोल रूम को एक्टिव किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब बिकने की सूचना कंट्रोल रूम में दें। सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग ने आमजन से अवैध शराब की खरीदी-बिक्री की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की गई है। मुरैना के सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा जिलेवासियों से आग्रह किया गया है कि जिले में कहीं भी यदि अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री की जानकारी मिले तो उसकी सूचना आबकारी विभाग के नियंत्रण कक्ष में जरूर दें। सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नम्बर 07512457220 है। बीते दिनों मुरैना जिले व उज्जैन जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से हुई दुखद घटनाओं को ध्यान में रखकर आबकारी विभाग द्वारा प्रदेशभर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। विभागीय अमले को अवैध शराब की खरीदी-बिक्री को कड़ाई से रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

अब बरती जा रही है सतर्कता
प्रदेश में अवैध शराब बिकने की रोजाना खबरें आती थी और पुलिस लगातार अवैध शराब पकड़ भी रही थी। लेकिन आबकारी विभाग इस ओर से अपनी आंखों को मूंदे हुए था। यानि जो कार्रवाई आबकारी विभाग को करनी थी वह पुलिस कर रही थी। लेकिन अब आबकारी विभाग स्वयं भी अभियान चलाएगा।

Leave a Comment