अशनीर ग्रोवर का विवादित बयान: इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीदा है, महापौर भड़के- दर्ज कराएंगे FIR

इंदौर। इंदौर (Indore) की स्वच्छ्ता को लेकर भारत-पे (Bharat Pay) के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने विवादित बयान दिया है। अशनीर ने इंदौर की सफाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है। अशनीर के बयान पर महापौर ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) एक कार्यक्रम में शामिल होनेे आए थे। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर विवादित बयान दिया। अशनीर ग्रोवर ने कहा, दो तीन बार से सुन रहा हूं कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। लेकिन सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है। मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है। उनके इस बयान को लेकर कार्यक्रम में मौजूद ऑडियंस ने हुटिंग कर दी। लेकिन ग्रोवर नहीं रुके और सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे। वहीं आयोजक भी बेशर्मी से सुनते रहे, रोकने की कोशिश नहीं की। वहीं विकी कश्मीर ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि भोपाल शहर इंदौर से बहुत ज्यादा अच्छा और साफ सुथरा है। इतना ही नहीं इंदौर शहर में रात 10:00 बजे होने वाली एक्टिविटी पर भी उन्होंने सवालिया निशान लगाए कि इंदौर में रात के 10:00 बजे के बाद कई तरह की गतिविधियां होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

मेयर पुष्यमित्र भड़के बोले- FIR दर्ज कराएंगे

अशनीर ग्रोवर के इंदौर के स्वच्छता पर की गई टिप्पणी पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि ऐसे फ़्रॉड लोगों को बुलाने पर आयोजकों को बचना चाहिए। यह इंदौर के साथ इंदौरवसियों का अपमान है। इस तरह की टिप्पणी करने पर अशनीर ग्रोवर के ख़िलाफ़ मानहानि की कार्रवाई सहित एफ़आईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

 

Leave a Comment