जेल का पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना, दो कैदी और पॉजिटिव आए

उज्जैन। पिछले एक हफ्ते से लगातार भैरवगढ़ जेल में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। कल रात आई रिपोर्ट में दो और कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोरोना का संक्रमण अभी भी भैरवगढ़ जेल का पीछा नहीं छोड़ रहा है। कल उज्जैन शहर से लेकर नागदा, घट्टिया और बडऩगर तक कुल 21 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
राखी के दो दिन पहले कल रात 1073 संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट आई। इसमें उज्जैन जिले में कुल 21 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें उज्जैन के 17, बडऩगर के 2, घट्टिया और नागदा का एक-एक केस शामिल है। कल जो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें भैरवगढ़ जेल के दो कैदी भी पॉजिटिव आए है। उनके अलावा दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए है। साथ ही अंकपात मार्ग पर एक ही परिवार के तीन लोग, श्रीकृष्ण कॉलोनी की एक महिला के अलावा सतीगेट, दुग्गड़ यात्री निवास, ऋषिनगर सहित कुछ और क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिले है। राखी के दो दिन पहले एक बार फिर 20 से ज्यादा नए पॉजिटिव मामले आने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। आज एक दिन का लॉकडाउन है, लेकिन कल रक्षाबंधन का त्यौहार मनेगा। लोगों की आवाजाही रहेगी और सावधानी नहीं बरती तो संक्रमण फैल सकता है।

Leave a Comment