निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने दिखाई उदारता, स्वच्छता अवार्ड लेने सफ़ाई कर्मी इन्दिरा भी दिल्ली जाएगी

इंदौर। इंदौर नगर पालिक निगम (Indore Municipal Corporation) की कर्तव्यनिष्ठ महिला सफ़ाईकर्मी (Lady Sweeper) इंदिरा राष्ट्रपति भवन (Indira Rashtrapati Bhavan) में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के अवार्ड समारोह में दिखाई। नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने उदारता का भाव रखते हुए इंदिरा और उनके बेटे के लिए हवाई यात्रा की व्यवस्था की है।

हम आपको बता दें की महिला सफ़ाईकर्मी इंदिरा नगर निगम की सबसे मेहनती सफ़ाईकर्मियों में से एक है। इंदिरा रामबाग और नारायणबाग में सालों से बिना अवकाश लिए सफ़ाई का ज़िम्मा संभाल रही है। इंदिरा की सबसे बड़ी विशेषता यह है की सफ़ाई के साथ ही वह प्रतिदिन सुबह 4 बजे से घरों के बाहर रंगोली भी बनाती है।

कार्यस्थल के रहवासियों और इंदिरा के बीच का रिश्ता भी अब पारिवारिक हो गया है। इंदौर की इंदिरा की इसी लगनशीलता को देखते हुए आयुक्त प्रतिभा पाल उन्हें अपनी टीम के साथ दिल्ली लेकर गई है।

Leave a Comment