जहरीले पानी को साफ करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में दो नए ट्रीटमेंट प्लांट बनाएगा निगम

  • सिंहस्थ के लिए कान्ह और शिप्रा नदी को प्रदूषण मुक्त की कवायद शुरू
  • पालदा और कुमेड़ी में जल्द ही जमीन चिह्नित करेगा निगम

इंदौर। सिंहस्थ के पहले कान्ह और शिप्रा नदी को प्रदूषण से मुक्त करने की कवायद के चलते नगर निगम शहर के 2 अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में जहरीले पानी को साफ करने के लिए 2 नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) बनाने जा रहा है। नए ईटीपी के लिए निगम ने पालदा और कुमेड़ी क्षेत्र में जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है।

यह जानकारी कल नगर निगम अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने अटल सिटी परिसर में हुई बैठक में दी। अपर आयुक्त के अनुसार इंदौर नगर निगम ने शिप्रा और कान्ह नदी के शुद्धिकरण के लिए ईटीपी (एफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। बनने वाले 2 नए ईटीपी पालदा और कुमेड़ी औद्योगिक क्षेत्रों के निकलने वाले वेस्ट वाटर (प्रदूषित पानी) की क्षमता अनुसार होंगे।

ईटीपी बनाने के पहले सर्वे
अपर आयुक्त के अनुसार ईटीपी बनाने के पहले नगर निगम औद्योगिक संगठन की सहायता से पालदा और कुमेड़ी में सर्वे कर यह पता लगाएगा कि दोनों औद्योगिक क्षेत्रों से कितना प्रदूषित पानी निकलता है। इसके अलावा भविष्य में कितना बढ़ सकता है। इस हिसाब से ही नए ईटीपी बनाए जाएंगे। इस काम में सहयोग के लिए अपर आयुक्त ने उद्योग संचालकों से अपील करते हुए कहा कि कान्ह नदी को शुद्ध, स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त करने के अलावा इंदौर को हरा-भरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए निगम ने रोडमैप तैयार किया है। सभी उद्योगपतियों से सहयोग की अपेक्षा है।

Leave a Comment