हैजे की सूचना पर पहुंचा निगम का अमला, आदर्श बिजासन नगर घेरे में

– कई रहवासी हो रहे थे बीमार, नलों में आ रहा था गंदा पानी

– अब पूरे क्षेत्र की लाइनों की होगी जांच

इन्दौर। कल नगर निगम (Nagar Nigam) के अधिकारियों को सूचना मिली कि आदर्श बिजासन नगर में हैजा फैला है और वहां कई घरों में लोग बीमार पड़े हैं। इस पर अफसरों ने वहां पहुंचकर लोगों से बातचीत की और नलों में आ रहे गंदे पानी को लेकर नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) के अफसरो को पूरे क्षेत्र की लाइन जांचने को कहा गया। शहर के कई इलाकों में नलों से लगातार गंदा पानी आने की शिकायतें बरकरार हैं।

शहर के कई स्थानों पर खोदी गई सडक़ों के कारण नलों में गंदा पानी आने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और कल कुछ रहवासियों ने निगम के आला अधिकारियों को शिकायत की कि आदर्श बिजासन नगर में कई लोग गंदे पानी के कारण बीमार हो रहे हैं। इस पर दो दिन पहले ही इन्दौर पदस्थ हुए अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम कल आदर्श बिजासन नगर पहुंची। वहां उन्होंने रहवासियों से बातचीत की तो पता चला कि कई स्थानों पर नलों से गंदा, मटमैला पानी आ रहा है और इसी पानी को पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। वहां मौजूद अधिकारियों की टीम ने नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों से कहा कि पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई लाइनों की जांच की जाए, ताकि कहां से लाइन लीकेज है और उसका सुधार कार्य किया जा सके। आज से वहां सप्लाय लाइनों की जांच कर काम शुरू होगा, वहीं दूसरी ओर इस मामले की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी आज वहां पहुंचकर विशेष सफाई अभियान चलाएगी और विभिन्न दवाइयों का छिडक़ाव भी किया जाएगा।

Leave a Comment