Covid-19 Vaccination: प्रीकॉशन डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, जानें अब कैसे मिलेगी वैक्सीन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 25 दिसंबर को घोषणा की थी कि कोरोना (Corona) के खिलाफ लड़ाई के तहत अब 15 से 18 साल के बच्चों, हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइट वर्करों और किसी बीमारी के साथ रह रहे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों (healthcare workers, frontline workers and 60-plus population with comorbidities ) के लिए वैक्सीन अभियान (Vaccination program) की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत 3 जनवरी से किशोरों (Teens) को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब 10 जनवरी से प्राथमिकता वाले लोगों यानी हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइट वर्करों और किसी बीमारी के साथ रह रहे 60 साल के उपर के लोगों को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज (Precaution dose) लगाई जाएगी. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के सूत्रों ने कहा है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने की जरूरत नहीं होगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि जो लोग प्रीकॉशन डोज (एहतियाती खुराक) के लिए योग्य हैं, वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के 39 सप्ताह बाद या तो ऑनलाइन एप्वांइटमेंट बुक कर सकते हैं या सीधे वैक्सीन केंद्र पर आकर वैक्सीन लगवा सकते है।

आज से ऑनलाइन सुविधा
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज यानी शनिवार 8 जनवरी से प्राथमिकता वाले लोगों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध हो गई है. 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज दी जाएगी. गौरतलब है कि विदेश में इसे बूस्टर डोज (Booster dose) कहा जा रहा है लेकिन पीएम ने इसे प्रीकॉशन डोज कहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर डोज या ‘एहतियाती खुराक’ लगवाना चाहते हैं, उन्हें कोविन (CoWIN) पोर्टल पर नए सिरे से नया पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराने की आवश्यकता नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि टीका लगवाने के इच्छुक ऑनलाइन आवेदन करके स्लॉट बुक कर सकते हैं अथवा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने का समय ले सकते हैं।

शुक्रवार को 1.17 लाख नए मामले
गौरतलब है कि देश में कोरोना का विस्फोट आ गया. हर दिन कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को पूरे देश में कोरोना के 1,17, 100 नए मामले सामने आए. कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.74 प्रतिशत हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 3, 71,363 हो गए हैं।

150 करोड़ डोज वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी
इस बीच अब तक शुक्रवार को वैक्सीनेशन का आंकड़ा 150 करोड़ के पार पहुंच गया. शुक्रवार तक 1,50,52,21,314 डोज वैक्सीन लग चुकी है. यानी देश में 91 फीसदी से ज्यादा लोगों को पहला टीका दिया जा चुका है. 150 करोड़ डोज की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लोगों को बधाई देते हुए लिखा है कि हमारे वैक्सीनेशन अभियान से लाखों लोगों की जान बची है. इस समय हमें कोविड प्रोटोकॉल संबंधी सभी नियमों का पालन करना चाहिए।

पिछले साल 21 अक्तूबर को भारत में 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार किया था. देश में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने के साथ पिछले साल 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. 1 अप्रैल 2020 से देश में 18 साल से उपर सभी लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी।

Leave a Comment