संस्कृति मंत्री ने दी शिवराज को सलाह- दुष्कर्मियों को फांसी पर लटका दें

भोपाल। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) अब बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा है कि देश में पहली बार शिवराज सरकार (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)  ने ही दरिंदों को फांसी की सजा का प्रावधान किया। वारदातें नहीं थम रही है, मुख्यमंत्री से कह चुकी हूं कि एक-दो दरिंदो को खुलेआम चौराहे पर लटका दो। अब तक जिन 72 दरिंदो को फांसी का दंड दिया, वो दरिंदे आज भी जिंदा हैं।


प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने खंडवा में मौलाना के दुराचार और 4 साल की आदिवासी मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को बयान देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज को नसीहत दे डाली। मंत्री ठाकुर के पास खंडवा जिले का प्रभार भी है। मंत्री ठाकुर खालवा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। मासूम बच्चियों से दरिंदगी की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार तत्परता से खड़ी है। फांसी की सजा का प्रावधान करके 72 लोगों को मृत्युदंड मिल चुका है। इसके बाद भी यह सिलसिला जारी है तो समाज को आगे आना होगा। समाज में चेतना जगानी होगी, ताकि हम समाज में नैतिकता और अध्यात्मिकता का संचार कर सकें।
मंत्री उषा ठाकुर ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शराबबंदी करके ऐसी दुष्कृत्य की घटनाओं को नहीं रोका जा सकता है। जिन प्रदेशों यानी गुजरात और बिहार में शराबबंदी है, वहां भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसलिए हम शराबबंदी की बजाय जन जागरण करेंगे। ऐसा वातावरण बनाएंगे कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो।

Leave a Comment