खिलौनों के निर्यात पर करीब से नजर रख रहा कस्टम विभाग, गड़बड़ी मिलने पर हो रही कार्रवाई

नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने शनिवार को कहा कि सीमा शुल्क विभाग खिलौनों के आयात पर करीब से नजर रख रहा है और गुणवत्ता नियंत्रण एवं सुरक्षा नियमों को दरकिनार करने के लिए अपनाए गए नए तरीकों से लगातार निपट रहा है।

सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि बीआईएस गुणवत्ता चिह्न नहीं होने और फर्जी लाइसेंस का इस्तेमाल करने के मामलों में पिछले एक महीने के दौरान भारत भर के हवाई अड्डों और मॉल में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान हैमलेज और आर्चीज सहित प्रमुख खुदरा दुकानों से 18,600 खिलौने जब्त किए गए हैं।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड ने एक ट्वीट में कहा कि सीमा शुल्क विभाग गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा जांच को दरकिनार करने के प्रयासों को विफल करने के लिए बीआईएस और डीजीएफटी (विदेश व्यापार महानिदेशालय) दोनों के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि खिलौनों के आयात में बरती जाने वाली गड़बड़ियों से निपटने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

सीबीआईसी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय सीमा शुल्क उन खिलौनों के आयात पर करीब से नजर रख रहा है जो बीआईएस मानकों को पूरा नहीं करते हैं। ऐसे खिलौना बेचने वालों के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई भी की जा रही है।’

सीबीआईसी ने एक व्यक्ति के उस ट्वीट का जवाब भी दिया जिसमें सवाल किया गया था कि जिन खिलौनों पर बीआईएस गुणवत्ता का निशान नहीं था, फिर उनके आयात के दौरान सीमा शुल्क मंजूरी कैसे प्राप्त की गई। सीबीआईसी ने इसके जवाब में कहा कि 1 जनवरी, 2021 से सरकार ने खिलौनों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर निर्दिष्ट सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप होना अनिवार्य कर दिया है, जो एक राष्ट्रीय मानक सेटिंग निकाय है।

पिछले एक महीने में जब्त किए गए 18,500 से अधिक खिलौने स्थानीय रूप से निर्मित होने के साथ-साथ आयातित भी थे। कुछ खिलौनों पर बीआईएस गुणवत्ता का अनिवार्य निशान नहीं था, कुछ पर फर्जी बीआईएस लाइसेंस नंबर था और कुछ खिलौने अन्य देशों में बने थे। सीबीआईसी ने बताया कि देश भर के प्रमुख हवाई अड्डों और मॉल में स्थित हैमलेज, आर्चीज, डब्ल्यूएच स्मिथ, किड्स जोन और कोकोकार्ट सहित प्रमुख खुदरा दुकानों में छापे मारे गए।

गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल में आर्चीज स्टोर, हैदराबाद और दिल्ली हवाई अड्डों पर डब्ल्यूएच स्मिथ स्टोर, मुंबई और गुजरात हवाई अड्डों पर कोकोकार्ट स्टोर और चेन्नई हवाई अड्डे पर टियारा टॉयज जोन से खिलौने भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा उपभोक्ता संरक्षण नियामक सीसीपीए ने खिलौनों में गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के कथित उल्लंघन के मामले में तीन प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को भी नोटिस जारी किया है।

Leave a Comment