Cyber attack: ईरान में 70 फीसदी गैस स्टेशनों का कामकाज ठप

तेहरान (Tehran)। संदिग्ध साइबर हमले (suspected cyber attack) के कारण ईरान (Iran) के 70% गैस स्टेशनों का कामकाज (70% gas stations stopped working) सोमवार को ठप हो गया। सरकारी टेलीविजन चैनल के मुताबिक ‘सॉफ्टवेयर में समस्या’ (‘Problem with software’) के कारण गैस स्टेशन के कामकाज में अनियमितता (Irregularities in functioning of gas station) आ गई। चैनल द्वारा लोगों से आग्रह किया गया कि वह उन गैस स्टेशन पर न जाएं जो अब भी काम कर रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इस्राइल सहित इस्राइली मीडिया ने ‘गोंजेश्के दारांडे’ या ‘प्रेडेटरी स्पैरो’ नामक हैकर समूह के हमले को जिम्मेदार ठहराया है। सरकारी टेलीविजन चैनल ने तेल मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि देश में 30% से अधिक गैस स्टेशन अब भी काम कर रहे हैं।

सरकारी इमारतों की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे भी हैक
देश में लगभग 33 हजार गैस स्टेशन हैं। हाल के वर्षों में ईरान के गैस स्टेशन, रेलवे प्रणाली और उद्योगों पर कई बार साइबर हमले हुए हैं। यहां तक कि जेल सहित सरकारी इमारतों की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे भी हैक किए जा चुके हैं। ‘गोंजेश्के दारांडे’ ने 2022 में ईरान के दक्षिण-पश्चिम स्थित एक प्रमुख इस्पात कंपनी की कंप्यूटर प्रणाली को हैक कर लिया था।

Leave a Comment