कल नो कार डे के लिए आज सुबह साइक्लोथॉन

  • वॉलेंटियर्स ने 30 चौराहों पर की वाहन चालकों से अपील

इंदौर (Indore)। कल ‘वल्र्ड कार फ्री डे’ के मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के ‘नो कार डे’ के आह्वान से आमजन को जोडऩे के लिए आज सुबह नेहरू स्टेडियम से साइक्लोथॉन निकाली गई। आह्वान पर्यावरण संरक्षण के साथ ही यातायात जागरूकता के लिए किया गया है, जिसमें पुलिस और प्रशासन के साथ ही कई संगठन का साथ मिला है। इससे पहले कल शाम शहर के 30 चौराहों पर वॉलेंटियर्स ने कार चालकों से कार ना लेकर निकलने की अपील भी की।

आज सुबह साढ़े छह बजे आमजन से अपील के लिए आयोजित साइक्लोथॉन को अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, प्रताप नायर और अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसे लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह नजर आया कि कई साइकिल एसोसिएशन के अलावा रोज साइकिल चलाने वाले भी शामिल होने पहुंचे। साइक्लोथॉन नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर जीपीओ चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल चौराहा होते हुए राजबाड़ा पहुंची, जहां पर सभी प्रतिभागियों ने कल ‘नो कार डे’ मनाने का संकल्प लिया। साइक्लोथॉन में तीन सौ से ज्यादा साइकिल राइडर शामिल हुए।

गणेश पंडालों में भी पहुंचे वॉलेंटियर्स
इससे पहले कल शाम 20 सामाजिक संस्थाओं के तीन सौ से ज्यादा वॉलेंटियर्स 30 चौराहों पर गए और कार चालकों से कल शाम 5.30 बजे से 8 बजे तक ‘नो कार डे’ की अपील की। इसके बाद वॉलेंटियर्स शहर के विभिन्न गणेश पंडालों में भी पहुंचे। उल्लेखनीय है कि महापौर के इस आह्वान को कई सामाजिक संगठनों के साथ ही विभिन्न एसोसिएशन का भी साथ मिला है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी भी कल साइकिल का इस्तेमाल कर ऑफिस पहुंचने वाले हैं।

Leave a Comment