महाकाल लोक की क्षतिग्रस्त मूर्तियां जल्द होगी स्थापित, मुंबई में हो रहीं तैयार

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर (Mahakaleshwar Temple Complex) में स्थापित महाकाल लोक की क्षतिग्रस्त मूर्तियों (Damaged idols of Mahakal Lok) को स्मार्ट सिटी और नगर निगम तथा जिला प्रशासन के माध्यम से जल्द ही स्थापित करा दिया जाएगा. मूर्तियां बनने का काम अब अंतिम चरणों में चल रहा है. इन मूर्तियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में मई और जून के महीने में जमकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था.

मई माह के अंतिम सप्ताह में जैसे ही तेज आंधी से महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषि की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई, वैसे ही कांग्रेस की राजनीति में उबाल आ गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बड़े नेताओं ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. यह कहा गया कि करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करते हुए बीजेपी सरकार ने पत्थर के स्थान पर फाइबर की मूर्तियां स्थापित करा दी. इसे लेकर कांग्रेस ने विधायकों की जांच कमेटी भी बनाई, जिसने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी के साथ-साथ विधानसभा में भी प्रस्तुत की. जैसे जैसे समय बीतता चला गया, वैसे वैसे मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

हालांकि अभी पूरा मामले में एक नई और बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है. स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष पाठक ने बताया कि 15 अगस्त के पहले सप्त ऋषि की मूर्तियां एक बार फिर महाकाल लोक परिसर में स्थापित हो जाएगी. मूर्तियों का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है. इसकी मॉनिटरिंग भी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही है.

स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि सप्त ऋषि की मूर्तियां मुंबई में तैयार की जा रही है. मूर्तियों का स्मार्ट सिटी की टेक्निकल टीम ने दो बार निरीक्षण भी कर लिया है. उन्होंने बताया कि मूर्तियां (एफआरबी) फाइबर की ही बनाई जा रही है. मूर्तियों को सावधानी के साथ महाकाल लोक लाकर एक बार फिर स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पत्थर की मूर्तियां इतनी जल्दी स्थापित करना नामुमकिन बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को महाकाल लोक का उद्घाटन किया था. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत पहले चरण का काम पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री ने आम सभा को संबोधित करते हुए महाकाल लोक का उद्घाटन किया. अभी दूसरे चरण का काम चल रहा है. महाकालेश्वर मंदिर की पूरी विस्तारीकरण योजना 856 करोड़ की है जबकि 350 करोड़ से ज्यादा के काम हो चुके हैं. जब सप्त ऋषि की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई तो गांधी परिवार तक ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार को लेकर निशाना साधा. जबलपुर दौरे पर आई प्रियंका गांधी ने हाल ही में महाकाल लोक का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

Leave a Comment