60 रन बनाकर आखिरी पारी में आउट हुए डेविड वॉर्नर, 100 रन की ओपनिंग पार्टरनरशिप कर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

डेस्‍क। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पांचवें मैच की दूसरी पारी में टीम के लिए अहम अर्धशतकीय पारी खेली और आउट हो गए। वॉर्नर ने इस मैच में अपने ओपनिंग पार्टनर उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और जब उनका विकेट गिरा टीम का स्कोर 140 रन हो चुका था। ख्वाजा के साथ इस शतकीय साझेदारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

वॉर्नर ने दूसरी पारी में 106 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए और यह उनका इस एशेज टेस्ट सीरीज में दूसरा अर्धशतक रहा। डेविड वॉर्नर ने एशेज 2023 में खेले 5 मैचों की 10 पारियों में 31.44 की औसत से 283 रन बनाए और इस दौरान दो अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 66 रन रहा। उन्होंने इस सीजन में 35 चौके और एक छक्का भी लगाया।

जैक हॉब्स का बड़ा रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर ने तोड़ा
डेविड वॉर्नर ने आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 60 रन बनाए और क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो को हाथों लपके गए। उन्होंने ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की और वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 रन की ओपनिंग साझेदारी में अपनी भागीदारी देने वाले बल्लेबाज बने। डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 25वीं बार 100 रन की ओपनिंग साझेदारी में अपनी भागीदारी दी और उन्होंने जैक होब्स, ग्रीम स्मिथ और एलिएस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 24 बार ऐसा किया था।

वॉर्नर ने तोड़ा ज्योफ्री बॉयकॉट का रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर एशेज में 8वीं बार 100 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाने में अपनी भूमिका निभाई और ज्योफ्री बॉयकॉट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ज्योफ्री बॉयकॉट ने 7 बार एशेज में ऐसा किया था। वहीं एशेज में सबसे ज्यादा बार 100 रन की ओपनिंग साझेदारी में शामिल रहने वाले बल्लेबाज जैक हॉब्स थे जिन्होंने 16 बार ऐसा किया था।

Leave a Comment