टीम इंडिया के लिए सेलिब्रेशन का दिन: आज एक साथ 5 क्रिकेट खिलाडिय़ों का जन्मदिन, बुमराह 30, अय्यर 29 और जडेजा 35 साल के हुए

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए आज सेलिब्रेशन (Celebration) का दिन है। दरअसल, आज एक साथ 5 खिलाडिय़ों रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, आरपी सिंह और करुण नायर (Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah, Shreyas Iyer, RP Singh and Karun Nair ) का जन्मदिन (birthday) है। बुमराह जहां आज 30 साल के हो गए हैं , वहीं अय्यर 29, जडेजा 35, करुण नायर 32 और आरपी सिंह 38 साल के हो गए हैं। 30 के हुए बुमराह के क्रिकेट की बात करें तो वनडे वल्र्ड कप 2023 में बेहद यादगार सफर रहा। बुमराह ने विश्व कप में शानदार बॉलिंग करते हुए 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे। टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में 35 रन बनाने का अनोखा कारनामा भी बुमराह कर चुके हैं। वहीं 29 साल के हुए अय्यर ने भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। विश्व कप 2023 में अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला था और उन्होंने लगातार दो शतक जमाए थे। अय्यर के बल्ले से 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन निकले थे।

रवींद्र जडेजा भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हंै। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। जडेजा आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स को अपने खेल के दम पर चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभा चुके हैं। वहीं, करुण नायर 32 साल के हो गए हैं। करुण ने भारत के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने इस दौरान 374 रन बनाए। आरपी सिंह ने 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने इंटरनेशनल कॅरियर में 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 40, वनडे में 69 और टी-20 में 15 विकेट अपने नाम किए।

Leave a Comment